Posted on Leave a comment

वेबसाइट को फिर खोला गया

जगप्रभा की ई’पुस्तकों को अमेजन पर उपलब्ध कराने के बाद इस वेबसाइट को बन्द कर दिया गया था। आज इसे फिर से खोला गया। अब ऐसा है कि ई’पुस्तकों के आवरण चित्रों पर क्लिक करने आपको अमेजन पर ले जाया जायेगा, जहाँ आप ई’पुस्तकों को खरीद सकते हैं। आप चाहें, तो अमेजन किण्डल की मासिक सदस्यता लेकर इन ई’पुस्तकों को मुफ्त में भी पढ़ सकते हैं।

-जयदीप शेखर, 21 जनवरी, 2026

Comment