Posted on Leave a comment

स्वागत

हेमेन्द्र कुमार राय (1888-1963) द्वारा बँगला में रची गयी साहसिक, जासूसी एवं परालौकिक (डरावनी एवं भूतिया) कहानियों की फेहरिस्त बहुत लम्बी है। एक-एक कर उनकी कहानियों का हिन्दी अनुवाद किया जाना है। इसी वजह से इस वेबसाइट को बनाया गया है। जो पाठक उनकी इन रोचक एवं रोमांचक कहानियों को पढ़ना चाहें, वे इस वेबसाइट पर अपना खाता बना सकते हैं और नयी कहानी के आते ही उन्हें खरीद सकते हैं। फिलहाल ये कहानियाँ eBook (PDF) के रूप में ही उपलब्ध रहेंगी।

बेशक, कुछ अन्यान्य रचनाएं भी यहाँ उपलब्ध रहेंगी, लेकिन मुख्य रूप से हेमेन्द्र कुमार राय की कहानियों के हिन्दी अनुवाद के लिए ही इस वेबसाइट को बनाया गया है।

— जयदीप शेखर

Comment