JagPrabha e-Library Scheme- JPELS
- नीचे दिये गये ‘Pay Now’ बटन पर क्लिक कर राशि (प्रति eBook ₹10/-) भरकर आगे बढ़ें।
- अगले स्क्रीन पर अपनी ई’मेल आई’डी, अपना मोबाइल नम्बर तथा ई’पुस्तक/कों के नाम भरें और भुगतान करें।
नोट– ई’पुस्तक/कों के नाम लिखने के लिए बॉक्स तीन ही होंगे, लेकिन आप एक बॉक्स में एक से अधिक ई’पुस्तकों के नाम लिख सकते हैं।
- भुगतान प्राप्त होने के बाद यथाशीघ्र सम्बन्धित ई’पुस्तक/कें आपकी ई’मेल आई’डी के साथ साझा कर दी जायेंगी।
कृपया ध्यान दें:
- इस योजना के तहत आप ई’पुस्तक को केवल पढ़ सकते हैं— इन्हें डाउनलोड या प्रिण्ट करने का विकल्प नहीं दिया जायेगा।
- इस योजना के तहत 1 महीने की समय-सीमा निर्धारित होगी, अर्थात् ई’पुस्तक/कें आपकी ई’मेल आई’डी के साथ केवल एक महीने के लिए साझा की जायेगी।
- किसी भी तरह की परेशानी होने पर कृपया jagprabha.bhw@gmail.com पर सम्पर्क करें या 7070145221 पर फोन करें।